under 14 footbal championship to be held on 10 july

29 टीमों के बीच 10 से होगा खिताबी  संघर्ष  राजस्थान अंडर 14 बॉयज स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 2024

आयोजक - जिला फुटबॉल संघ बीकानेर, 3rd आरएसी बीकानेर, बीकानेर फुटबॉल क्लब

दिनांक - 10 जुलाई से 13 जुलाई 2024

भाग लेने वाली टीमों की संख्या - 29

आयोजन सचिव - अरविंद सिंह राठौड़


राजस्थान फुटबॉल संघ के निर्देश पर जिला फुटबॉल संघ बीकानेर, 3rd आरएसी, बीकानेर एवं बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान अंडर - 14 बॉयज स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 3rd आरएसी स्थित चैन सिंह स्टेडियम पर किया जा रहा है।
प्रतियोगिता आयोजन के सचिव अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया की प्रतियोगिता में बीकानेर सहित राज्य की 29 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर आयोजित होगी तथा सेमीफाइनल, फाइनल एवं तृतीय स्थान सहित कुल 29 मैच खेले जाएंगे। 

आयोजन के संयुक्त सचिव  भैरूरतन ओझा ने बताया की प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल पुरस्कार में प्रदान किए जाएंगे, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तथा प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट फॉरवर्ड और इमर्जिंग प्लेयर का व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगी। बाहर से आने वाली सभी टीमों के रहने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post