आचार्य चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह प्रभारी नियुक्त

बीकानेर, 31 जुलाई। (MNS) अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के पश्चिमांचल अध्यक्ष  गोविंद जोशी ने l गौरव आचार्य को राजस्थान प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ का सह प्रभारी नियुक्त किया है। 

आचार्य वर्तमान में एमबीबीएस मेंअध्ययन कर रहे हैं। साथ ही सोमनाथ जोशी को बीकानेर शाखा का शिक्षा प्रभारी व राममोहन पुरोहित को श्री कोलायत तहसील का संस्था संयोजक घोषित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post