राजस्थान के सुर ताज का आॅडीशन 18 को बीकानरे में

सुपर सिंगर, सारेगामापा तथा इंडियन आइडाॅल के आॅडीशन राउंड मे सीधी एन्ट्री 

बीकानेर, 10 अगस्त। राजस्थान का सुर ताज का आॅडीशन 18 अगस्त को होटल वृंदावन के सभागार मे होगा। 

जयपुर के एकेएस फाउंडेशन के साथ संगम कला ग्रुप, दीगम्बर जैन सोशिल ग्रुप विराट तथा आवियु फैडरेशन के सह आयोजन होने वाली म्यूजिक काॅम्पीटीशन में बीकानेर गायकार भी भाग ले सकेंगें।



बीकानेर मे राजस्थान के सुर ताज आॅडीशन आयोजनकत्र्ता रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सुपर सिंगर, सारेगामापा तथा इंडियन आइडाॅल के आॅडीशन राउंड मे सीधी एन्ट्री मिलेगी।

बीकानेर आॅडीशन राउंड के संयोजक डाॅ पुनित खत्री ने बताया कि इस आॅडीशन मे तीन से 16 वर्ष तक के आयु वर्ग, 17 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के साथ तीस से अधिक आयु वर्ग के अलग अलग कैटेगरी विजेता होंगें।

आयोजनकत्र्ता संस्था एकेएस फाउंउेशन की अनीता माथूर, सलोनी माथूर ने जानकारी देते हुए प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रतिभागियों हेतु  पंजीयन राशि 500/- रूपये निर्धारित की गइ्र तथा इसके लिए निर्धारित फार्म होटल वृंदावन के रिसेप्शन मे मिल जायेगा। प्रतियोगिता का सेमी फाइनल 21 सितम्बर तथा ग्राड फिनाले राउण्ड 22 सितम्बर को आयोजित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post