बाली मे जीता कालरा बन्धुओं ने एचीवर्स क्लब अवार्ड पुरस्कार

 बाली मे जीता कालरा बन्धुओं ने एचीवर्स क्लब अवार्ड पुरस्कार 

टेलेकाॅपीयर्स सिस्टम एण्ड सर्विस को इंडोनेशिया मे मिला शाॅर्प कम्पनी का बेस्ट एचीवर्स अवार्ड


बीकानेर, 20 अगस्त।  बीकानेर के  शरद कालरा व मनीष कालरा बन्धुओं ने 25वीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतते हुए शार्प कम्पनी का बेस्ट एचीवर्स क्लब अवार्ड का जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है।



प्रतिष्ठान के शरद कालरा ने बताया कि  इलेक्ट्राॅनिक उपकरण निर्माण व विक्रय करने वाली अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी शार्प के बीकानेर संभाग के डिस्ट्रीब्यूटर टेलेकाॅपीयर्स सिस्टम एण्ड सर्विस बीकानेर ने भारत के चुनिंदा 40 बेस्ट एचीवर्स के साथ सर्वश्रेष्ठ एचीवर्स के रूप मे जीता है।

यह पुरस्कार बाली, इंडोनेशिया मे आयोजित एचीवर्स सेरेमनी मे मनीष कालरा ने बिजनिस सोल्युशन ग्रुप के अध्यक्ष  सुखदेव सिंह तथा जापान के प्रबंध निदेशक ओसामू नारिका से मिला है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post