जॉइंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज द्वारा सेवा सप्ताह मनाया गया

जायंट्स सेवा सप्ताह मनाया 

जोधपुर, 24 सितंबर। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज, जोधपुर द्वारा अद्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा प्रथम दिवस आमजन व ग्रुप के लोगो के लिय आयुर्वेदिक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व परामर्श व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया 
दितीय दिवस शुभ सवेरा आश्रम में अनाथ बच्चों को खाना मिठाई खिलाकर मनाया गया ।
तृतीय दिवस पर कच्ची बस्ती में हाईजिन गोष्ठी अवेयरनेस कार्यक्रम कर के महिलाओं व बालिकाओं में सेनेटरी पैड वितरण का कार्य किया गया ।
चतुर्थ दिवस पर राजकीय विद्यालय में वृक्षारोपण व बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ,व महिला सुरक्षा का सेल्फ डिफेंस व गुड टच बेड टच कार्यक्रम किया गया ।
पाँचवें दिवस पर आस्था वृद्धाश्रम में देहदान पर संगोष्ठी की गई एवम बुजुर्गों को खाना खिलाया गया रोज़मर्रा की दवाई व ऐपल फ्रूट आदि किया गया छठे दिवस पर राजकीय स्कूल झव्रर में उपयोग हेतु 8 बेंच भेट की गई ।
सातवा दिवस समापन समारोह ग्रेट डे के रूप में जोधपुर में राजकीय विध्यालय जा कर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोगी एवम् सेवा सप्ताह की कड़ी में सेवा की प्रतिमूर्ति शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान कर के मनाया गया ।
पूरे भारत वर्ष में जायंट्स ग्रुप के हेड ऑफिस मुंबई से आई गाइडलाइन के आधार पर सभी जायंट्स ग्रुप द्वारा यह  शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें महिलाओं के लिय सेशन सेमिनार आयोजित किया गये।
निरूपा पटवा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिय अपने ग्रुप की महिलाओं के लिय उनकी लाइफस्टाइल सुधारने व आजीविका बढ़ाने के लिय कार्यशाला आयोजित की गई ।
जायंट्स ग्रुप के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र जैन द्वारा मिलकर ये प्रयास किया गया।
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ग्रुप अब तक के कार्यकाल में यह ग्रुप ऐसे ही समाज का हर समय हर कार्य सब  के साथ करता आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post