रामकथा के पोस्टर का विमोचन 21 अक्टूवर से देशनोक में

रामकथा के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 24 सितंबर। देशनोक कस्बे में आगामी 21 अक्टूबर से होने वाली संगीतमय श्रीरामकथा के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आयोजक श्रीकरणी सत्संग समिति के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को करणी मंडल सेवा सदन में देशनोक कस्बे के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में श्रीरामकथा के पोस्टर का विमोचन किया गया।यह नौ  दिवसीय संगीतमय कथा आगामी 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रेमकुन्ज नगरपालिका के सामने सम्पन्न होगी। कथा का वाचन रामकुटी वृंदावन के सन्त प्रह्लाद दास जी महाराज के मुखारविन्द से किया जाएगा।इसके लिए अभी से कस्बे में तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ कर दी गई है,इसमें विभन्न प्रकार की सजीव झाँकियाँ भी रहेगी एवम आसपास के गाँवो से आने वाले सभी कथाप्रेमियों हेतु निःशुल्क बसों की भी व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर नगरपालिका देशनोक के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोदान देपावत,पार्षद रमेश उपाध्याय,श्री करणी गौशाला देशनोक के मंत्री कैलाश दान बारठ,मातेश्वरी सेवा संगठन के अध्यक्ष वैद्य शंकर दान सिंहधायच,विश्व हिन्दू परिषद देशनोक प्रखंड अध्यक्ष भँवर गिरी,करणी मंडल के कोषाध्यक्ष शांतिलाल बरड़िया, जैन समाज के मोतीलाल बुच्चा, शैतान सिंह,बसंत कुमार शर्मा,मनीष मोदी,भवानी चौहान,जयपाल मारू,भवानी शंकर खत्री,जगदीश दान देपावत,हरिकिशन सेवग,गोपाल दास साध,शरद बारठ,नेमचन्द दर्जी,प्रभुदयाल सुथार,सवाई सिंह देपावत,विनोद सिंह,रामलाल कुम्हार,गोविंद दान,मनोज नाई आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post