बीकानेर, 24 अक्टूबर। बीकानेर एवं इसके आस पास क्षेत्रों में स्तन कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज टांटिया, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीतिका टांटिया, हिमी ऑन्को केयर, उम्मीद कैंसर रीलिफ सोसायटी, रोटरी क्लब बीकानेर अपराइज, अग्रवाल चेतना समिति महिला प्रकोष्ठ, तथा बी लाल पैथ लैब संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 अक्टूबर शनिवार को स्तन कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क ब्रेस्ट थर्मल स्कैन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स थीम पर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक महिलाओं के लिए स्तन कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क ब्रेस्ट थर्मल स्कैन शिविर जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल समाज चेतना समिति हॉल में आयोजित होगा इस शिविर में स्तन कैंसर जांच एवं स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली से दो मशीनें मंगवाई गई है जिससे सामान्यतः मेमोग्राफी जांच के दौरान होने वाले दर्द से राहत मिलेगी इन मशीनों के माध्यम से महिलाओं के ब्रेस्ट का धर्मल स्कैन किया जाएगा जिसके अंतर्गत जो बगैर छुए, बिना देखें, विकिरणों एवं दर्द रहित प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
डॉ. रीतिका टॉटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक पूर्व पंजीकृत मरीजों का धर्मल ब्रेस्ट स्कैन होगा। दोपहर 1 बजे से डेढ़ बजे तक सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामीनेशन विषय पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है तथा दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक प्रश्नोतरी रखी गयी है साथ ही इस दौरान निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर में लाभ प्राप्त करने के लिए पूर्व पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा इसके लिए बार कोड को स्कैन कर वांछित जानकारी भरनी होगी।
शिविर के दौरान प्रियंका गुगलानी, डॉ. निकिता गुप्ता, डॉ.विजयश्री तथा सुशील बंसल आदि का विशेष सहयोग रहेगा।