बीकानेर, 28 अक्टूबर। जोधपुर डिस्कॉम और बी.के.इ.एस.एल. के अधिकारियो और राष्ट्रीय पोर्टल के तहत पीएम सूर्य ग्रह मुफ्त बिजली योजना के रजिस्टर्ड विक्रेताओ के बीच एक विशेष बैठक का आयोजन इस दौरान मुख्य अभियंता एन. के. जोशी, के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर भूपेंद्र भारद्वाज, जोधपुर कॉर्पोरेट से राजेंद्र मीना के साथ सभी एईएन तथा बीकेईएसएल के अधिकारी और रजिस्टर्ड विक्रेता उपस्थित रहे।
एन. के. जोशी ने “पीएम सूर्य ग्रह मुफ्त बिजली योजना” के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से सोलर मामलों को प्राथमिकता देने, सभी सोलर विक्रेताओं को समर्थन देने और कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। सभी हितधारकों को इस योजना को आक्रामक रूप से समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में बुल पावर एनर्जी प्रा. लि. के मालिक डॉ. शरद दत्त आचार्य, सोलर हाउस के श्री नीरज गहलोत, श्री सोलर से हेमंत शर्मा, इंडिया सोलर से एस. के. पुरोहित और जुपिटर सोलर से सुनील जोशी, आर्किया एनर्जी के कुणाल रतन भी उपस्थित थे। बीकेसीएल के सीईओ जयंत चौधरी, ने भी सोलर उपभोक्तो को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करके देने की बात कही.