दिव्याँग सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जायेगा दीपावली मेला

 
बीकानेर, 22 अक्दिटूबर । दीव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा  24 अक्टूबर , बृहस्पतिवार को गंगाशहर नया बस स्टैंड के पीछे, नारायण काॅलोनी स्थित स्कूल में दीपावली मेला आयोजित किया जायेगा।
संस्थान द्वारा मूक बधिर बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण एवँ उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से संचालित विद्यालय में  साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों,रंग बिरंगे दीपक,मोमबत्ती, हर्बल स्नान साबुन, कपड़े धोने की साबुन,आर्ट्स डिजाइन,पेंटिंग तथा पूजा की थाली इत्यादि की प्रदर्शनी एवँ सेल भी आयोजित की जायेगी। दिव्याँग बालक बालिकाओं द्वारा बनाई हुई सामग्री की प्रदर्शनी तथा सेल से उनका न केवल हौसला अफजाई होगी बल्कि आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।
इस आयोजन में बीकानेर जिले से संस्थान को सहयोग करने वाले भामाशाह, प्रबुद्धजन तथा उच्च अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।  कार्यक्रम  स्थल नोखा रोड नया बस स्टैंड के पीछे गत्ता फैक्ट्री के सामने,नारायण कॉलोनी गंगाशहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post