विधायक सिद्धि कुमारी ने जनता क्लिनिक का लोकार्पण किया

विधायक सिद्धि कुमारी ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (जनता क्लिनिक) का लोकार्पण किया

बीकानेर, 22 अक्टूबर। विधायक बीकानेर (पूर्व) सिद्धि कुमारी द्वारा एक ही दिन में दो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (जनता क्लिनिक) अंबेडकर कॉलोनी तथा कैलाशपुरी का लोकार्पण कर दिवाली से पहले क्षेत्र की जनता को बड़ा उपहार दिया गया है। क्लीनिक पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ सहित 7 कार्मिकों की सेवाओं के साथ निशुल्क दवा व जांच का लाभ भी मिलेगा।
उन्होंने क्लीनिक भवन, उपलब्ध स्टाफ़, दवा एवं जांचों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की तारीफ की। भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने योजनाओं की जानकारी दी।

अखिलेश प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, यूपीचसी बीछवाल व जनता क्लिनिक का स्टाफ एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post