फिर लहराया जीत का परचम: राजकीय महाविद्यालय गंगा शहर के छात्र रहे उपविजेता

फिर लहराया जीत का परचम: राजकीय महाविद्यालय गंगा शहर के छात्र रहे उपविजेता 
10 अक्टूबर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित षष्ठम अंतर महाविद्यालय योग टूर्नामेंट में राजकीय महाविद्यालय गंगा शहर के छात्रों ने लगातार दूसरी बार उपविजेता का खिताब जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 
महाविद्यालय के जैनोलॉजी विषय के विद्यार्थी जयप्रकाश, मोहित गहलोत, नरेश मेघवाल, ऋषि शर्मा एवं आनंद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह खि ताब हासिल किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के छात्र मांगीलाल ने एयर पिस्टल शूटिंग तथा छात्रा चंचल शर्मा ने कराटे में बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के  जैनोलॉजी शिक्षिका डॉक्टर संतोष बैद ने बताया कि  योग टूर्नामेंट में महाविद्यालय की छात्रा टीम ने भी शानदार प्रदर्शन कर प्रशंसा प्राप्त की एवं विजेताओं के लिए कड़ा मुकाबला प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.बबिता जैन ने टूर्नामेंट  में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की और उन्हें हमेशा खेल भावना बनाए रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post