रंगत के दीवाली उत्सव में 2 मिनट में जीत लो सबके दिल, रजिस्ट्रेशन आमंत्रित

बीकानेर, 25 अक्टूबर। आप डांस, कल्चरल मॉडलिंग, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्लेयिंग(वाद्य यंत्र वादन) करते हैं या मिमिक्री, कविता, शायरी, एक्टिंग, कॉमेडी, मोनो एक्टिंग करते हैं। फिर चाहे आप राम कृष्ण, सीता, राधा, गौरी, मीरा, झांसी, भगत सिंह, चंद्रशेखर, सुभाषचंद्र बोस, पद्मावती, वीर शिवाजी, भगवान महावीर, साधु-संत जैसे पौराणिक, धार्मिक व ऐतिहासिक पात्रों का रूपण धारण करने की प्रतिभा रखते हैं। ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग, दीया डेकोरेशन, हैंडीक्राफ्ट बनाने की कला रखते हैं। चाहे दुनिया का कोई भी टैलेंट रखते हैं, रंगत फाउंडेशन द्वारा 25 अक्टूबर को दीवाली उत्सव 2024-हुनर के माध्यम से 2 मिनट टैलेंट शो में आप अपना हुनर दिखाने के लिए आमंत्रित हे। 
रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना के अनुसार 
 बीकानेर के आम जन को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित करते हुवे कहा कि दीवाली उत्सव आयोजित करने का उद्देश्य बीकानेर की हर प्रतिभा को मंच देना ही है। जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह आज ही 7014330731 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवाएं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post