बीपीसीएल ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म, सभी मांगें मानी गईं – बीकानेर की सप्लाई व्यवस्था जल्द होगी बहाल
बीपीसीएल ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म, सभी मांगें मानी गईं – बीकानेर की सप्लाई व्यवस्था जल्द होगी बहाल
बीपीसीएल ट्रांसपोर्टरों की पिछले चार दिनों से जारी हड़ताल अब समाप्त हो गई है। बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में एलपीजी गैस सिलेंडर की सप्लाई को लेकर पैदा हुई संकट की स्थिति अब जल्द सामान्य होने की संभावना है। सोमवार को नसीराबाद में ट्रांसपोर्टर्स और बीपीसीएल अधिकारियों के बीच अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें मध्यस्थता के बाद सभी मांगों को मान लिया गया है।
नासीराबाद में हुई समझौता बैठक, बीकानेर के मुद्दों पर भी चर्चा
नासीराबाद में आयोजित इस बैठक में ट्रांसपोर्टर्स की ओर से एसोसिएशन के लकी सोनी, विपन बिश्नोई, संतोष कुमार बंथिया, संजय शर्मा, विकास सोंगरा और हरदीप सिंह के अलावा 30 अन्य ट्रांसपोर्टर शामिल हुए। वहीं बीपीसीएल की ओर से स्टेट हेड, टेरिटरी मैनेजर अजमेर, प्लांट मैनेजर अजमेर और बीकानेर प्लांट मैनेजर उपस्थित रहे।
प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत की मध्यस्थता से सुलझा विवाद
बैठक में कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर प्रोफेसर भगवती प्रसाद सारस्वत ने दोनों पक्षों की बात को गंभीरता से सुना और मध्यस्थता की भूमिका निभाई। उनके हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने ट्रांसपोर्टर्स की सभी प्रमुख मांगों को मानने पर सहमति जताई।
FIFO सिस्टम तत्काल लागू, अन्य मुद्दे 15 मई तक हल होंगे
ट्रांसपोर्टर्स की मुख्य मांगों में शामिल "फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट" (FIFO) प्रणाली को तुरंत प्रभाव से लागू करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा गैस सिलेंडर कैप की कमी और अन्य तकनीकी व संचालन संबंधी समस्याओं को 15 मई 2025 तक सुलझाने का भरोसा भी कंपनी ने दिया है।
बीकानेर की सप्लाई जल्द होगी सामान्य
बीकानेर में प्रतिदिन लगभग 60 गैस गाड़ियां आती हैं, जिनमें से आधे से अधिक ट्रांसपोर्टरों की होती हैं। हड़ताल के चलते यह सप्लाई पूरी तरह रुकी हुई थी। अब ट्रांसपोर्टरों के काम पर लौटने से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उपभोक्ताओं को जल्द ही राहत मिल सकती है और एजेंसियां होम डिलीवरी व कैम्प संचालन फिर से शुरू कर सकेंगी।
📢 बीपीसीएल ट्रांसपोर्ट हड़ताल खत्म
✅ सभी मांगें मानी गईं, बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में गैस सप्लाई जल्द होगी बहाल!
नासीराबाद में हुई बैठक में ट्रांसपोर्टर्स और बीपीसीएल अधिकारियों के बीच सहमति बनी।
🟢 FIFO सिस्टम तुरंत लागू
🟢 कैप और अन्य समस्याएं 15 मई से पहले हल होंगी
🟢 बीकानेर के ट्रांसपोर्टर भी लौटेंगे काम पर, एजेंसियों को मिलेगी राहत
🤝 बैठक में एसोसिएशन की ओर से Lucky Soni, Vipan Bishnoi, Santosh Banthia, Sanjay Sharma, Vikas Songara, Hardeep Singh सहित 30 ट्रांसपोर्टर शामिल रहे।
👥 कंपनी की ओर से State Head, TM Ajmer, Plant Manager Ajmer और बीकानेर मौजूद रहे।
🔎 मध्यस्थता की भूमिका में थे Independent Director प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत।
🔥 अब जल्द सामान्य होगी होम डिलीवरी और कैम्प सप्लाई!
#BikanerNews #BPCLStrikeEnds #LPGSupplyResumed #FIFO #BPCLAgreement #GasCrisisSolved #BikanerUpdate
Supply to Resume: BPCL Transporters Call Off Strike
-
Breakthrough in Talks: BPCL Transporters Strike Concludes
-
Agreement Reached: Gas Supply to Normalize in Rajasthan
-
BPCL Strike Resolved, Transporters Return to Work
-
Relief for Consumers: LPG Supply to Resume Post Strike
-
BPCL Transporters Win Demands, Operations Back on Track