Motivation Meets Spirituality – May 11 with Jaya Kishori
बीकानेर में जगेगा चेतना का दीप — रोटरी रॉयल्स एवं अपराइज द्वारा आयोजित ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में 11 मई को बीकानेर आ रही हैं सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी
मरुधरा की धूल भरी हवाओं में इस बार आत्म-प्रेरणा की सुगंध घुलने वाली है। बीकानेर का सांस्कृतिक परिदृश्य 11 मई को ऐतिहासिक बनने जा रहा है जब रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवं रोटरी अपराइज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘ड्रीम्स टू रियलिटी चैप्टर 2.0’। इस अवसर पर देश की आध्यात्मिक चेतना की प्रखर स्वरूप, युवाओं की प्रेरणास्त्रोत एवं सशक्त वक्ता सुश्री जया किशोरी विशेष मोटिवेशनल सेशन के लिए बीकानेर पधार रही हैं।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्साह और जिज्ञासा की लहर दौड़ पड़ी है। यह आयोजन न केवल धार्मिक या आध्यात्मिक रसिकों के लिए है, बल्कि उन हजारों युवाओं के लिए भी एक स्वर्णिम अवसर है, जो जीवन में दिशा की तलाश में हैं। कार्यक्रम में जया किशोरी जीवन प्रबंधन, आत्म-विश्वास, नैतिकता और सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर सारगर्भित विचार रखेंगी जो युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की राह दिखाएंगे।
रोटरी क्लब रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि बीकानेरवासियों के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि जया किशोरी जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता ने इस आयोजन में आने की स्वीकृति दी है। वहीं रोटरी अपराइज की अध्यक्ष प्रियंका शंगारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे, अवसाद और दिशाहीनता से निकालकर उनके भीतर छिपी क्षमता को जागृत करना है, ताकि वे स्वावलंबी और आत्मबल से युक्त बन सकें।
प्रकल्प संयोजक राजेश बवेजा ने जानकारी दी कि इस आयोजन की सफलता के लिए एक समर्पित कार्यदल का गठन किया गया है। इस दल की कमान दी गई है शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विकास पारीक और सामाजिक कार्यकर्ता रुचि दफ्तरी को, जो चेयरमैन की भूमिका में रहकर संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आयोजन से संबंधित प्रत्येक पहलू को सुव्यवस्थित करने के लिए उप-टीमों का गठन कर कार्य विभाजन किया गया है।
सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ. मनोज कुड़ी ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन पूर्णतः चैरिटी आधारित है। इससे प्राप्त होने वाली समस्त आय को समाज सेवा के पुनीत कार्यों में लगाया जाएगा। स्पॉन्सर्स और टिकट्स के माध्यम से जो भी राशि संचित होगी, वह पूरी तरह से चैरिटी प्रोजेक्ट्स में व्यय की जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष पंकज पारीक ने बताया कि इस आयोजन का पहला संस्करण भी अत्यंत सफल रहा था, जिसमें भारत के मशहूर मोटिवेशनल वक्ता सोनू शर्मा सहित बीकानेर के प्रमुख विचारकों—डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, गोविंद भादू, भुवनेश स्वामी, डॉ. खुशबू सुथार, इंजीनियर भूपेंद्र मिड्ढा, पीयूष शंगारी, शरद आचार्य—ने अपने जीवन अनुभव साझा कर युवाओं को दिशा दी थी। उस कार्यक्रम की बची हुई राशि से दोनों क्लबों ने मिलकर बीकानेर में मेडिकल इमरजेंसी बैंक और स्वर्ग रथ सेवा जैसी दो महत्वपूर्ण सेवाएं प्रारंभ कीं, जो आज भी विपत्ति की घड़ी में सैकड़ों परिवारों के लिए सहारा बनी हुई हैं।
क्लब सचिव सुनील चमड़िया एवं नीलम सिंघी ने जानकारी दी कि इस बार आयोजन को और अधिक संगठित और भव्य बनाने के लिए रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय, डॉ. पुनीत खत्री, श्रीमती चांदनी करनानी, पारुल अग्रवाल, नेहा ओझा, डॉ. निकिता गुप्ता, शिवाली कोठारी, रिया अग्रवाल, विनोद माली, ऋषि धामू, मनोज सोलंकी, राजेश खत्री, शिशिर शर्मा, सचिन शर्मा, गोविंद भादू, दीपेन माथुर, ज्योति प्रकाश रंगा, विनय बिस्सा जैसे अनुभवी सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
पूरे शहर में इस आयोजन को लेकर असाधारण उत्साह है। आयोजक मंडल शीघ्र ही कार्यक्रम स्थल, समय और पास वितरण से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करेगा। यह कार्यक्रम बीकानेर के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरक युग की शुरुआत होगा—जहाँ युवाओं को विचार, संकल्प और आत्मशक्ति की ज्वाला मिलेगी, और पूरा शहर एक नई ऊर्जा से सराबोर होगा।