पूजा सोनी बनी मरूधर री मिस मरवण, शिखा विजय को मिला मिसेज मरवण का खिताब

पूजा सोनी बनी मरूधर री मिस मरवण, शिखा विजय को मिला मिसेज मरवण का खिताब


 बीकानेर, 11 अप्रैल।  नारी शक्ति वूमने एंपावर व माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित मरूधर री मरवण का सांस्कृतिक आयोजन शहरवासियों के लिए यादगार कार्यक्रम बन गया। महिलाओं व युवतियों ने इस कार्यक्रम में नख से शिख तक श्रृंगार कर राजस्थानी गणवेश में इस कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान कर दी। भागीदारों की संख्या अधिक होने के कारण निर्णायकों को भी पसीने आ गए। काफी मशक्कत के बाद पूजा सोनी को मिस मरवण का और साक्षी विजय को मिसेज मरवण का खिताब दिया गया। जैसे ही निर्णायकों ने इनके नामों की घोषणा की तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

नारी शक्ति वूमेन एंपावर की प्रदेश अध्यक्ष मधु खत्री व माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कंचन राठी ने बताया कि मरूधर की मिस मरवण का खिताब पूजा सोनी को मिला वहीं दूसरे नंबर पर ज्योति कुमावत तथा तीसरे नंबर पर गौरी खत्री रहीं। इसी प्रकार मिसेज मरवण का खिताब साक्षी विजय को मिला। दूसरे नंबर पर रेखा गहलोत व तीसरे नंबर पर शिखा गुप्ता मिसेज मरवण रही। इस आयोजन में निर्णायक मंडल में तमन्ना, आरती आचार्य, अर्चना थानवी, सुनीता जुनेजा, स्वाति पारीक, डॉ आशु मलिक व पिंकी जैन शामिल रहीं। 



ममता हर्ष को मिला मैराथन क्वीन अवार्ड

नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर मैराथन प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर बीकानेर का नाम गौरन्वान्वित करने वाली ममता हर्ष को मैराथन क्वीन अवार्ड से नवाजा गया। उनका नाम जैसे ही मंच पर पुकारा गया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। उन्हें अतिथि रामरतन धारणियां, देवश्री चांडक, मधु खत्री, कंचन राठी, विभा बिहानी आदि ने मैराथन क्वीन का अवार्ड प्रदान किया। गौरतलब है कि ममता हर्ष ने पिछले कई वर्षोँ से मैराथन के क्षेत्र में कई स्वर्णिम उपलब्धियां हासिल की है। 

युवतियों व महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह

मरूधर री मरवण नामक इस कार्यक्रम में युवतियों व महिलाओ में गजब का क्रेज देखा गया। यहां पर कुल 45 प्रतिभागी थे। तथा 200 से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले बच्चों द्वारा भारत की लोक संस्कृति से परिपूर्ण पैरोडी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। ये कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा। मंच पर अपनी प्रस्तुति देने वाली युवतियां व महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में पूरे सोलह श्रृंगार के साथ मंचस्थ हुई। वहीं दर्शक् दीर्घा की अधिकांश महिलाएं भी राजस्थानी पौशाक पहनकर कार्यक्रम देखने आई। सभागार में राजस्थानी गीत व गणगौर के गीत रूक रूककर गूंजते रहे।  

मधु खत्री व कंचर राठी ने डाला आयोजन पर प्रकाश

इससे पहले नारी शक्ति वूमेन एंपावर की प्रदेशाध्यक्ष मधु खत्री ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं के लिए समय समय पर उनका संगठन ऐसे आयोजन करता रहा है। उन्होंने कहा कि समूचे राजस्थान में हमारे बीकानेर की गणगौर का कोई मुकाबला नहीं है। यहां की महिलाएं संस्कृति को बनाए रखने में पूरा योगदान दे रही है। माहेश्वरी समाज की भी इसमें अच्छी भूमिका है और माहेश्वरी समाज का महिला संगठन इस कार्यक्रम में हमारे साथ है इसलिए ये कार्यक्रम अच्छा बन गया है। माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कंचन राठी व सचिव विभा बिहानी ने कहा कि हमारा समाज शुरू से ही संस्कृति को बढावा देने में अग्रणी रहा है और हमारे संस्कार भी ऐसे ही है इसलिए हम लोग तो सामाजिक स्तर पर भी ऐसे आयोंजन करते रहे हैं। आज यहां सामूहिक रूप से सर्वसमाज की महिलाओं व युवतियों के साथ मिस मरवण व मिसेज मरवण नामक कार्यक्रम रखा जो हमारे लिए यादगार बन गया है। उन्होंने अंत में सभी का आभार भी ज्ञापित किया।  इस मौके पर संजू खत्री, रिटा तनेजा, सुमिता सक्सेना, शीला शर्मा, गंगा भाटिया, सीमा खतूरिया व मंजू दम्माणी सहित अनेक गणमान्य महिलाएं मौजूद रही।