बीकानेर में 16 से 22 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा, वृंदावन से आएंगे संत उदित महाराज
शिवबाड़ी रोड स्थित अग्रवाल भवन में 16 से 22 अप्रैल तक गूंजेगा श्रीमद् भागवत का अमृतवाणी
बीकानेर में 16 से 22 अप्रैल तक होगा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव, संत उदित जी महाराज करेंगे प्रवचन
बीकानेर, 11 अप्रैल। धार्मिक आस्था और आध्यात्मिकता से सराबोर बीकानेर में आगामी 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नई शिवबाड़ी रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा, जिसमें वृंदावन से पधार रहे सुप्रसिद्ध संत श्री उदित जी महाराज कथा व्यास के रूप में प्रवचन देंगे।
आयोजन समिति की ओर से जानकारी देते हुए राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस भव्य आयोजन का दायित्व गुप्ता परिवार द्वारा निभाया जा रहा है, जिसमें कन्हैया गुप्ता, पवन गुप्ता और केशव गुप्ता भी निवेदक हैं। कथा महोत्सव का शुभारंभ 16 अप्रैल को कलश यात्रा, श्रीमद्भागवत पूजन, व्यास पूजन और परीक्षित चरित्र जैसे प्रसंगों के साथ होगा।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन श्रीमद्भागवत पुराण के विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय और भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। 17 अप्रैल को ध्रुव और सती चरित्र, 18 अप्रैल को प्रहलाद चरित्र, 19 अप्रैल को गजेन्द्र मोक्ष और श्रीकृष्ण अवतार, 20 अप्रैल को गोवर्धन पूजा, 21 अप्रैल को रासलीला और कंस वध तथा 22 अप्रैल को सुदामा चरित्र, परीक्षित महाप्रयाण और यज्ञ एवं महाप्रसाद का आयोजन होगा।
कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं के लिए भंडारे एवं महाप्रसाद की व्यवस्था भी की जाएगी। आयोजकों ने शहरवासियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ उठाने की अपील की है।
.Shrimad Bhagwat Katha Mahotsav will be held in Bikaner from 16 to 22 April, Saint Udit Ji Maharaj will give sermons