कोलायत में पुष्करणा समाज का भव्य सम्मेलन, भवन निर्माण के लिए 13 लाख की घोषणा
बीकानेर, 10 अप्रैल। कोलायत तहसील में रविवार को पुष्करणा ब्राह्मण समाज का एक भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा प्रसाद (पुत्र हनुमान पुरोहित, बिठनोक), मेगराज बिस्सा (पूर्व सरपंच, हदा), सोहन लाल पुरोहित (बिठनोक), भंवर लाल (पुत्र रूप पुरोहित, झझू), भंवर लाल उपाध्याय (झझू), नंदलाल उपाध्याय रणधीर सर (हाल निवासी सूरत), भागीरथ बीसा (वर्तमान उप सरपंच, कोलायत), श्रवण पुरोहित (पुत्र भिव पुरोहित, कल्याणसर), मनीष व्यास (टंकसाली व्यास, बिगा), बालकृष्ण बोहरा (नीबी जोधा, हाल निवासी जोसीवाड़ा बीकानेर) तथा हरीकिशन (पुत्र बाबूलाल पुरोहित, सुरजड़ा) ने सहभागिता की। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। समारोह के दौरान समाज में प्रचलित कुरीतियों, जैसे आटा-साटा प्रथा, युवाओं के विवाह में आ रही समस्याएं और मृत्यु भोज की तड़क-भड़क, को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में समाज भवन निर्माण को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। भवन निर्माण के लिए समाज के दानदाताओं ने आगे आकर कुल 13 लाख रुपये से अधिक की राशि की घोषणा की। मौके पर ही सुरजड़ा, बीठनोक, खींदासर, मनचितियां, किशनासर, हंसासर, झझू, बीकानेर सहित अन्य क्षेत्रों के दानदाताओं ने उदारता दिखाते हुए सहयोग राशि घोषित की।
दानदाताओं में प्रमुख रूप से बीठनोक पुरोहित परिवार द्वारा ₹1,51,000, खींदासर पुरोहित परिवार ₹1,50,000, बीस्सा परिवार कोलायत ₹1,51,000, राजेश चूरा ₹1,00,000, जेठा राम पुरोहित बीकानेर ₹1,00,000, रंगा परिवार हंसासर ₹1,00,000, मनचितियां पुरोहित परिवार ₹1,00,000, शंकरलाल उपाध्याय किशनासर ₹1,00,000, डूंगर उपाध्याय किशनासर ₹1,00,000 की, धींगड़ महाराज पुरोहित, सुरजड़ा ने ₹51,000, पुनम चंद पुरोहित ₹31,000, शिव नारायण, जांगलू ने ₹31,000, रुपजी हिंयादेसर ने ₹21,000, मुरली मनोहर, बीकानेर व राज उपाध्याय हदा, जस राज उपाध्याय, हदा ने 11-11,000 तथा सत्य नारायण शंकर लाल बीकानेर ने 5100 की सहयोग राशि दी।
समारोह में समाज के प्रबुद्धजनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाज में एकता बनाए रखने, परंपराओं में सुधार लाने तथा युवा वर्ग को आगे लाने पर बल दिया। आयोजक हरिकिशन पुरोहित, सुरजड़ा ने सभी गणमान्य अतिथियों और दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज की जागरूकता और संगठन शक्ति का प्रतीक है।
समारोह पूरी तरह सफल रहा और उपस्थित समाजबंधुओं ने इसे भावनात्मक रूप से जुड़ने और सामाजिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।