सीएम भजनलाल शर्मा पीएम के दौरे की व्यवस्था की समीक्षा करने पलाना पहुंचे

 


बीकानेर, 22 मई।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रातः बीकानेर जिले के पलाना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। 





मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और सभी व्यवस्थाओं की सूक्ष्मता से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के लिए गौरव का विषय है और इसकी ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए प्रत्येक व्यवस्था में श्रेष्ठता और सुव्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

CM BHAJANLAL SHARMA REACHED AT PALANA TO REVIEW PM VISIT ARRANGEMENT 

Chief Minister Bhajanlal Sharma reached Palana in Bikaner district early this morning to review the final preparations for the grand and historic event of Prime Minister Narendra Modi scheduled to be held today. The Chief Minister inspected the venue thoroughly and held detailed discussions with the officials present. He reviewed every arrangement closely and issued necessary instructions to the administrative and police officials to ensure the successful execution of the event. Bhajanlal Sharma stated that the program is a matter of pride for the state, and given its historic significance, every aspect of the preparations must reflect excellence and efficiency.