बीकानेर की रमनदीप कौर सोढ़ी ने एक बार फिर रचा इतिहास
बीकानेर, 20 मई। बीकानेर की रमनदीप कौर सोढ़ी ने वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा मुंबई के बाल गंधर्व ऑडिटोरियम में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी रमनदीप कौर सोढ़ीे फिटनेस मॉडलिंग में भारत के लिए यह पदक लाने वाली पहली महिला बनी है। जिसने भारत को 13 साल बाद मैडल दिलवाया है। कौर ने अपनी जीत का श्रेय अपने उस्ताद मलिक इसरार एवं पीयूष सोढ़ी और अपने सास ससुर को दिया।इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश,भूटान, मालद्वीप,नेपाल,जापान, कैमरून,दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। रमनदीप का यह मैडल पूरे बीकानेर के लिए और उनके जन्म स्थान रावतसर के लिए बहुत गर्व की बात है। उनकी जीत पर बीकानेर के खेल प्रेमियों व मॉडलिंग करने वालों ने खुशियां जताई है।
ramandeep kaur repeats history, won bronze in world international fitness competetion