राजस्थान के पेपर लीक पर बनी वेब सीरीज 6 जून को होगी रिलीज
राजस्थान के मॉडल-एक्टर श्रवण चौधरी ने पेपर लीक प्रकरण पर बनाई वेब सीरिज, आज बीकानेर में किया पोस्टर जारी
बीकानेर । मुंबई। करीब दो साल पहले हुए पेपर लीक प्रकरण पर जोधपुर के मॉडल-एक्टर श्रवण चौधरी राजस्थान के पेपर लीक पर बनी वैब सीरीज 6 जून को होगी रिलीज
बीकानेर, ने वैब सीरिज 'पेपर लीक' तैयार की है। 6 एपिसोड की यह वैब सीरिज राजस्थानी भाषा में 6 जून को स्टेज राजस्थानी ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसका टीजर लॉन्च हो गया है और दर्शकों की सराहना मिल रही है। श्री शुभम पिक्चर्स के तले बनी वेब सीरिज के प्रोड्यूसर और मॉडल-एक्टर श्रवण चौधरी ही इसमें लीड किरदार में नजर आएंगे। वहीं मुख्य हिरोइन भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संचिता बनर्जी होंगी। उनके दोस्त की भूमिका में बॉलीवुड कलाकार अवि राखेचा हैं। युधिष्ठिर सिंह भाटी राजस्थान के कैमस एक्टर राजस्थानी, Haryanvi, Panjabhi, बॉलीवुड की कई Films में अपना दम दिखा चुके हैं इस Paperleak webseries में भाटी जी Police Inspector के दमदार रोल में दिखाई देंगे, श्रवण चौधरी ने बताया कि यह वेब सीरीज राजस्थानी भाषा में रिलीज की जाएगी। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह स्कूल की कक्षा पास करने के लिए पेपर चुराने वाले दो बच्चे राजस्थान में पेपर लीक करने वाला गिरोह खड़ा कर इसे माफिया बिजनेस बना देते हैं। साथ ही पेपर लीक से परीक्षाएं रद्द होने के फैसले का स्टूडेंट्स और उनके परिवार वालों पर पड़ने वाले असर को भी दिखाया जाएगा। खुशाल सिंह राठौड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे। इनमें पैसा वसूल, दबंग 2, स्टाइल जैसी फिल्मों में नजर आए राजकुमार कन्नोजिया, सावधान इंडिया व क्राइम पेट्रोल के 100 से ज्यादा एपीसोड करने वाले कमाल मलिक, हिंदी-बंगाली की 20 से ज्यादा फिल्में कर चुके, सुब्रत दत्ता इनके अलावा क्षितिज कुमार, सिकंदर चौहान, गिरवर सिंह, हितेंद्र सिंह, युधिष्ठिर सिंह भाटी, राजीव मेहता, शहजाद पठान, नवीन बोराणा, दिनेश गुर्जर, सारीका, प्रभास भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में संगीत सम्राट चौहान और पोस्ट प्रोडक्शन टीना राठौड़ का है। लाइन प्रोड्यूसर देवीलाल है। इसकी शूटिंग जोधपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई है। श्रवण चौधरी ने बताया की राजस्थानी भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है। इसलिए इस वेब सीरीज को राजस्थानी भाषा में लॉन्च किया है, इस काम को राजस्थानी STAGE APP बखूबी निभा रही हैं और राजस्थान की प्रतिभाओं को शानदार अवसर भी दे रहे हैं जिसके लिए मैं विनय जी, प्रवीण जी और STAGE AAP की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं, श्रवण चौधरी ने बताया की, कुछ ऐसे नीयम, सकताइ और technic सरकारों को विचार-विमर्श करके पेपर करवाना चाहिए जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों का विश्वास बड़े और उन्हें Paperleak का डर नहीं रहे अभी सरकार अच्छा काम कर रही है, Paperleak की घटनायें ना हो उस पर सरकार काफी गमभीर हैं। युधिष्ठिर सिंह भाटी ने बताया की ये राजस्थान की सबसे बड़ी और Hit Web-series है।