'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के नारों के साथ रवाना हुई श्रद्धालुओं की यात्रा
बीकानेर, 2 जून । सिन्धू दर्शन यात्रा 2025 का शुभारंभ जम्मू के गुम्मट चौक से उत्साहपूर्वक हुआ। यात्रा की शुरुआत 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत' और 'भारत माता की जय' जैसे देशभक्ति नारों के साथ की गई, जिससे वातावरण देशप्रेम की भावना से सराबोर हो गया। यह यात्रा भारतीय सिन्धू सभा द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य आयोजन 6 जून को लेह-लद्दाख स्थित पवित्र सिन्धू तट पर होगा और समापन 12 जून को होगा।
शुभारंभ अवसर पर सनातन धर्म सभा, जम्मू-कश्मीर के प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रान्त कार्यवाह पुरुषोत्तम दधीचि ने यात्रियों को विधिवत पूजा-अर्चना कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पवित्र नदियों के तटों पर आयोजित मेले और महोत्सव सामाजिक मेलजोल के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता को भी सशक्त बनाते हैं। उन्होंने यात्रा में भाग ले रहे सभी श्रद्धालुओं को सौभाग्यशाली बताया।
भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश वाधवानी ने इसे राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक बताया और कहा कि यह यात्रा हर वर्ष अपने पवित्र उद्देश्य की पूर्ति में सफल होती जा रही है। राष्ट्रीय संयोजक सुरेन्द्र लछवानी ने यात्रा के आयोजन से जुड़ी जानकारी साझा की।
इस अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश लखवानी, यात्रा विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुरेन्द्र लछवानी, मध्यप्रदेश युवा शाखा के अध्यक्ष मनोज पंजवानी, महाराष्ट्र प्रदेश मंत्री दिनेश दोदानी, कांति पटेल, नमोश तलरेजा, कैलाश खत्री, राजू बालानी, मूलचंद बसंतानी एवं कमलेश सचदेव उपस्थित रहे।
The pilgrimage of the devotees started with the slogan of Ek Bharat-Shreshtha Bharat