'सपने देखो, निर्णय लो, आगे बढ़ो' — डेगाना में गूंजे डॉ. श्रीमाली के प्रेरणादायक विचार
“सपने ही सफलता की राह खोलते हैं” — डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली ने डेगाना में विद्यार्थियों को किया प्रेरित
डेगाना, 1 जुलाई। "सपने वही पूरे होते हैं, जिनके लिए हम अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने का साहस रखते हैं।" — इसी प्रेरणादायक संदेश के साथ बीकानेर के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं युवा जीवन प्रशिक्षक डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली ने आज सरस्वती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, डेगाना में आयोजित विशेष मोटिवेशनल सेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की।
राजस्थान के विभिन्न जिलों में वर्षों से विद्यार्थियों को प्रेरणा, करियर मार्गदर्शन और आत्मनिर्भरता का संदेश देने वाले डॉ. श्रीमाली ने इस अवसर पर शिक्षा में निरंतरता, आत्मविश्वास और स्मार्ट निर्णय लेने की कला पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और जीवन में उद्देश्यपूर्ण सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सत्र के दौरान आयोजित एक इंटरऐक्टिव गतिविधि में विद्यार्थियों ने मंच पर आकर अपने सपनों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया, जिसने कार्यक्रम को संवादात्मक और अत्यंत प्रभावशाली बना दिया। डॉ. श्रीमाली के विचारों ने न केवल छात्रों, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी गहराई से प्रेरित किया।
कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण पहलू रहा प्रतिभा सम्मान समारोह, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी, मोबाइल फोन एवं लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का प्रतीक बना और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत।
समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, विद्यालय स्टाफ और उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डेगाना विधायक श्री अजय सिंह किलक ने विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे प्रयासों से शिक्षा का स्तर ऊँचा होगा और युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सकेगी।” उन्होंने विद्यालय द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
'Dream, decide, move forward' - Dr. Shrimali's inspirational thoughts resonated in Degana