प्रेमी ने दूल्हे को दी जान से मारने की धमकी

सिरोही,  वीरमाराम को अपनी शादी कि जितनी खुशी है उतना ही डर उसे अपने जीवन  साथी के जीवन का है उसके जीवन साथी को उससे दूर करने तथा जान से मारने की धमकी मिल रही है लेकिन वो अर्बूदा देवी से वो पल पल प्राथना कर रहा है कि मंगलवार का दिन शान्ति से गुजर जाए। मामला सिरोही के मंडार स्थित रोहुआ गांव का है। विरमाराम की शादी मंगलवार को माउंट आबू की नीरु से होने वाली है। नीरू ओर वीरू की शादी के कार्ड बट चुके है । लग्न पत्रिका लिखी जा चूकि है आखो...

Read more...


News: Sirohi News, Love News, Marriage News, Mount Abu News, Threat News, Regional News