दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री ए.के. वालिया सोमवार को दिल्ली का सातवां बजट पेश किया| विपक्ष के भारी शोर शराबे के बीच पेश किए गए इस बजट ने एक बार फिर आम आदमी की कमर तोड़ दी है| आज पेश हुए बजट में सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी चालीस रुपए कम कर दी है| सरकार के इस निर्णय से रसोई गैस की कीमतें और बढ़ जाएंगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिला दीक्षित भी बजट में करों और शुल्कों में वृद्धि के बारे में पहले ही इशारा कर चुकी थीं| पहले से ही महंगाई की मार झेल...
News: LPG News, AK Walia News, National News