देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को अगले 36 घंटे में उड़ाने और महाराष्ट्र विधानसभा के विरोधी दल नेता एकनाथ खडसे को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी मिली है। राज्य के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच का आदेश दिया है। भाजपा विधायक देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधानसभा में कहा है कि खडसे के मोबाइल पर नरेश चेड्डी नामक एक अज्ञात व्यक्ति ने एसएमएस के जरिये रविवार को धमकी दी कि अगले ३६ घंटों में मुंबई को उड़ा दिया जायेगा। अनामी रॉय (पुलिस महानिदेशक), के.पी. रघुवंशी...
News: Capital Mumbai News, Mumbai News