पीबीएम अस्पताल में वातानुकुलीत आपातकालीन कक्ष का उद्वघाटन

बीकानेर सेठ मोहनलाल ओमप्रकाश लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट नापासर द्वारा पीबीएम अस्पताल में करवाये गये आपातकालीन वार्ड के नवीनीकरण एवं परिसर स्थित के लोकार्पण आज सोमगिरी महाराज ने किया इस अवसर पर उन्होने कहा कि  कि ये सेवा कार्य नहीं, यज्ञ के रूप में लिया जाना चाहिए। तभी ऐसे केन्द्रों की सार्थकता सिद्ध होगी। महाराज ने चिकित्सकों को मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर कार्य करने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. राजाबाबू पंवार ने कहा कि लखाणी परिवार ने पुनीत कार्य किया वह सराहनीय है। उन्होंने बताया...

Read more...


News: PBM Hospital News, Emergency room Watanukulit News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post