बीकानेर, संस्था की मंत्री अलका डॉली पाठक ने बताया कि इस अवसर पर विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें यज्ञमान श्री दिनेष पाठक एवं श्रीमती अलका डॉली पाठक थे तथा यज्ञ अधिष्ठाता डॉ. बलवन्त सिंह आर्य थे।
इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान डॉ. रवीन्द्र कुलश्रेष्ठ ने रामायण के विभिन्न पहलुओं का वर्णन करते हुए कहा कि राम ने अपने जीवन काल में धर्म सत्य व मानव कल्याण हेतु कार्य करते हुए मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाये। डॉ० कुलश्रेष्ठ ने रामायण की चौपाइयों का महत्व बताते हुए उनकी व्याख्या भी की।
News: Ram Navami News, Alka Dolly Pathak News, Arya Samaj News, Ramnavmi News, Bikaner News