बालीवुड अभिनेत्री काजोल को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुंबई में षणमुखानंद सभागार में 24 अप्रैल को एक कार्यक्रम में पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस पुरस्कार के तहत 50 हजार की नकद राशि और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। काजोल के अलावा गायक हरिहरन, पंडित शिवानंद पाटिल और प्रशांत दामले को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
News: Mumbai News