बीकानेर हज पर जाने वाले खुशनसीबों के नाम इसी महीने के आखिरी हफ्ते में लॉटरी (कुर्रा) के जरिए निकाले जाएंगे। जल्द ही राज्य हज कमेटी तारीख की घोषणा करेगी। कमेटी के प्रशासक शफी मोहम्मद कुरेशी ने बताया कि कुर्रा निकालने के बारे में केन्द्रीय हज कमेटी से पत्र व्यवहार किया जा रहा है। कमेटी को अब तक साढे पन्द्रह हजार आवेदन मिले हैं, जिन्हें पांच हजार से ज्यादा कवर नम्बर आवंटित किए गए हैं। इस तरह पांच हजार के हज कोटे के लिए साढे पन्द्रह हजार आवेदकों में से चयन किया जाएगा। प्रत्येक कवर नम्बर में...
News: Bikaner News