बीकानेर स्थानीय ग्रामीण हाट में आज सहकारिता विभाग के तत्वावधान में सहकार व्यापार व मसाला मेला शुरू हुआ, लेकिन उद्घाटन अवसर से पूर्व अपरान्ह तब मेले में अनेक उत्पादक संचालकों ने अपनी दुकानें नहीं लगाई थी, जिसके चलते मेले का उद्घाटन फीका सा रहा। अपरान्ह तक इक्के दुक्के लोग ही नजर आये। इसके अलावा बिजली कटौती को लेकर दुकानदारों में खासा रोष नजर आया। दुकानदारों का कहना था कि जब विभाग को बिजली कटौती का पता था तो जनरेटर की व्यवस्था क्यों नहीं की गई। बाहर से आये अनेक व्यवसायी अव्यवस्थाओं को लेकर खासे परेशान नजर...
News: Bikaner News