बीकानेर शहर के सांसोलाव इलाके में बीती रात हुई कत्ल की संगीन वारदात के दौरान किन्हीं अज्ञात हत्यारों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात का शिकार हुआ मृतक युवक आशिक पुत्र अयूब खां 25 यहां डीडू सिपाहियान मोहल्ले का वाशिंदा था। मृतक की लहुलुहान लाश यहां करमीसर रोड पर सांसोलाव तालाब के समीप सूनसान जगह पर पडी बरामद हुई थी। मौके पर खून बिखरा हुआ था और प्लास्टिक की गिलास वगैरह के अलावा कुछ संदिग्ध सामग्री भी मिली है। मौका ए वारदात के हालातों से पता चलता है...
News: Bikaner News