बीकानेर, भाषाविद् साहित्यकार डॉ.मदन सैनी के हिन्दी निबंध ’साहित्यकार की लोकधर्मिता’का लोकार्पण समारोह रविवार को आयोजित होगा। समारोह के संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि मरूधर हैरिटेज होटल के विनायक सभागार में सायं पांच बजे हिन्दी निबन्ध ’साहित्य की लोकधर्मिता’का लोकार्पण महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.गंगाराम जाखड की अध्यक्षता में होगा। मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ.अर्जुन देव चारण (जोधपुर) होंगे,जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो.एम.एम.सक्सेना होंगे। लोकार्पित कृति पर साहित्यकार प्रमोद शर्मा और डा.मदन गोपाल लढा पत्र वाचन करेंगे।
News: Bikaner News