बीकानेर अभियांत्रिकी महाविधालय बीकानेर के नवाचार एवं उधमिता विकास केन्द्र द्वारा आयोजित किए जा रहे फेकल्टि डवलपमेंट कार्यक्रम के आज दूसरे दिन कौशल एवं अभिप्रेरणा विकास पर चार सत्रों का आयोजन किया गया। उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन राजस्थान विश्वविधालय जयपुर के व्यावसायिक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर अनिल मेहता ने उधमियों के व्यक्तित्व विकास, उपलब्धि अभिप्रेरणा एवं दल निर्माण पर व्याख्यान दिया। प्रथम सत्र में उन्होंने उधमी के व्यक्तित्व विकास से जुडे सात आयामों में उत्कृष्टता अर्जित करने पर बल दिया। व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर बोलते हुए प्रो मेहता ने बताया कि...
News: Bikaner News