बीकानेर स्थानीय मुरलीधर व्यास नगर के बी सैक्टर के एक मकान से आज दोपहर एक नव विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई, जिसकी इत्तला मिलते ही समूचे पुलिस हल्के में हलचल मच गयी और जिला पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अधिकारी मौका स्थल पर पहुंच गये। घटनाक्रम के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे मुरलीधर व्यास नगर के बी-27 में रहने वाल विशाल चुघ की (23) वर्षीय विवाहिता सोनिया संगीन परिस्थितियों में गायब हो गई। कहानी यह बताई जा रही है कि 4 अज्ञात चाकूधारी घर में घुसे और महिला को जबरन अगवा कर ले गये...
News: Bikaner News