बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में कालू से राजपुरिया गांव की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग की रोही में आज दो मासूम बालकों की सडी गली लाशे मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी इत्तला मिलने पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंच गई और बाद में खुलासा हुआ कि यह लाशें उन बच्चों की है, जो पखवाडे भर पूर्व गांव नात्थूसर से लापता हो गये थे, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। थाना प्रभारी शिशुपालसिंह ने बताया कि मृतक बच्चों की शिनाख्त 6 वर्षीय विक्की नाथ पुत्र चांद नाथ तथा साढे चार वर्षीय राजेन्द्र...
News: Bikaner News