मरूधरा में उबलती सडकें

बीकानेर तीखी तपन ने मरूधरा को झुलसाना शुरू कर दिया है। पारा फिर तेज गति से चढना शुरू हो गया है। आज तापमान ढाई डिग्री बढकर 41.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गर्मी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। गर्मी से बचने के लिए कइयों ने पंखों का तो कइयों ने कुलर का सहारा लिया। सूर्यदेव के तेवर सुबह से ही तीखे रहे। दोपहर में तो हाल यह हो गया कि कम लोग ही कोलतार की उबलती सडकों पर चलने का साहस जुटा पाए। गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने तरह-तरह के...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post