वोल्वो बस छह घंटे में पहुंचाएगी जयपुर

बीकानेर  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बीकानेर-जयपुर रूट पर लग्जरी बस वोल्वो की सेवा  शुरू हुई। इसके समय में परिवर्तन किया गया है।  रोडवेज बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक विजयसिंह ने बताया कि जयपुर से बुधवार की रात को रवाना होकर वोल्वो गरुवार सुबह चार बजे बीकानेर पहुंची तथा यहां से छह बजे रवाना होकर 12.30 बजे जयपुर पहुंची। राज्य कर्मचारियों की मांग पर इस बस के समय में अब बदलाव किया गया है। ताकि कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंच सकें। बीकानेर से वोल्वो शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और 11.30 बजे जयपुर...

Read more...


News: Bikaner News