16वीं गीता प्रतियोगिता 28 सितंबर को
बीकानेर मानव प्रबोधन प्रन्यास शिवमठ के तत्वाधान में साधकों की बैठक श्री लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में संवितृ स्वामी सोमगिरिजी महाराज ने १६वी गीता प्रतियोगिता के कार्यक्रम की घोषण की। उन्होने बताया कि प्रथम चरण की गीता प्रतियोगिता 28 सितंबर को बीकानेर संभाग के विधालय एंव महाविधालय में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता म प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 1000 रूपये, द्वितीय को 750,रूपये एंव तृतीय को 500 रूपय का पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि इस वर्ष...
News: Bikaner News