बीकानेर महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा है कि जिले में एक अगस्त से प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादन, परिवहन, भंडारण, विऋय एवं उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिये आमजन के सहयोग की आवश्यकता है। आमजन से पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने का आह्वान किया। शर्मा शनिवार को जस्सूसर गेट पर प्लास्टिक केरी बैग्स मुक्त शहर बनाने के अभियान के अंतर्गत नगर निगम की ओर से कपडे के थैले वितरण के अवसर पर आमजन से समझाइश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का...
News: Bikaner News