बीकानेर,14 जून। स्व. छगन लाल सोनी की पुण्य स्मृति में पुरूषोत्तम (अधिक) मास के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा 17 जून से प्रांरभ होगी।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक मनीष सोनी ने बताया कि स्थानीय सीताराम भवन के भाग संख्या 2,जस्सूसर गेट के बाहर में 17 जून से 24 जून तक कथा प्रवचन श्रद्घेय श्री त्रम्बकेश्वर चैतन्य जी महाराज (धर्म संघ वाराणसी,काशी ) द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। मण्डपस्थ देवताओं का पूजन कार्यक्रम पण्डित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा।
मनीष सोनी ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक होगी तथा संध्याकालीन आरती से पहले भजनों की प्र्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर से बाहर से आने वाले भगतजनों के लिए सीता राम भवन में ठहरने तथा नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही बीकानेर शहर के लोगों को कथा स्थल पहुंचने के लिए संख्या के हिसाब से टैसी व मिनी बस की सेवा सुलभ कराई जायेगी।
भागवत कथा से जुड़े रमेश सोनी ने बताया कि भागवत कथा एक उद्देश्य यह भी है कि बीकानेर में जिन लोगों की अकाल मृत्यु हुई उनकी आत्मा की शांति और गति मिले।
भागवत कथा आमंत्रण पोस्टर का विमोचन-भागवत कथा के संयोजक जयकिशन सोनी,संजय सोनी व मनीष सोनी ने भागवत कथा के आमंत्रण पोस्टर का भी विमोचन किया जिसमें 24 जून तक के भागवत कथा का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है। जिसमें बताया गया कि 17 जून को कथा का शुभारंभ होगा और महात्म्य शुकदेव पूजा एवं शुकदेव परीक्षित मिलन,18 जून को कपिल संवाद,मनु चरित्र,19 जून को ध्रुव चरित्र,भरत चरित्र एवं नृसिंह अवतार की कथा होगी। 20 जून को गजेन्द्र मोक्ष,समुन्द्र मन्थन,बामन अवतार,श्रीराम अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्म,21 जून को नन्दोत्सव एवं श्रीकृष्ण बाल लीला,22 जून को वृंदावन लीला,असुर दमन एवं गिरिराज पूजन,23 जून को मथुरा लीला,द्वारिका लीला एवं रूमणी विवाह की कथा होगी। 24 जून को सुदामा चरित्र,उद्घव गीता, परीक्षित मोक्ष उपसंहार एवं यज्ञ,भागवत कथा पूर्ण होगी।