गुरूजनों को किया सम्मानित
बीकानेर, आज 14 जून को बीकानेर की धोबी तलाई की कंवर राम धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बाल संस्कार शिविरों में प्रशिक्षण देने वाले गुरुओं को स्म्रति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया गया। साथ ही इस अवसर पर सम्राट दाहर सेन के बलिदान को याद करके उन्हें श्रद्धाञ्जलि दी गयी।
इस अवसर पर राज. बीजेपी के प्रदेश उपाध्क्ष नन्द किशोर सोलंकी, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पार्षद जमन लाल गजरा सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोहन लाल आहूजा व् मनु मल जी द्वारा गया देश भक्ति गीत " सब देशो का एक दिन भारत ये सरताज था " रहा, जिसमे तालियों की थाप के साथ अतिथि व् श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये। स्वागत किशन सदारंगानी , सम्राट दाहरसेन परिचय हासनंद जी, संगठन परिचय व् धन्यवाद श्याम आहूजा तथा संचालन अनिल डेम्ब्ला ने किया।