Bikaner Live News Update

बीकानेर में  अभी तक आज की खबर

पेड़ से टक्कराने पर बाईक सवार की हुई मौत
बीकानेर के दन्तौर थाना क्षेत्र में  बाईक सवार नाम सिंह पुत्र  केसर सिहं जाति राजपूत निवासी दन्तौर गांव , जो अपनी बाईक पर सवार  होकर घर की तरफ  जा रहा था , इसी दौरान बाईक का सन्तुलन बिगड़ने पर  सड़क के किनारे पेड़  से टक्करा जाने पर सिर पर गम्भीर चौट लगी , पास की अस्पताल  ले जाया गया  जहां चिकित्सकों  ने उसे मृत घोषित कर दिया है

पीबीएम अस्पताल में  जेब कटी
 बीकानेर ,  आज रविवार कड़के  पी. बी. एम. अस्पताल के केन्सर वार्ड में भर्ती मरीज के रिश्तेदार हरियाणा मेवात  जिले के रईस अहमद पुत्र अब्दुला की रविवार सुबह  तड़के नींद लेते समय. कोई अज्ञात चौर इनकी जेब से पांच हजार रूपये की नगद  राशि  व  सेमसगं कम्पनी मोबाईल चुराकर ले गया है|



जहर खाने पर  तबीयत बिगड़ी
बीकानेर ,  आज बगंलानगर निवासी युवति नगमा ने भूलवस में अपने घर में कोई जहरीली वस्तु खा  लेने पर हालत  गम्भीर हो गई , परिजनो ने  ईलाज के लिए पी.बी. एम. अस्पताल में  भर्ती करवाया है  

समाचार / अख्तर भाई



Post a Comment

Previous Post Next Post