मेडिकल कार्ड शिविर का विधिवत शुभारम्भ


बीकानेर, विफा बीकानेर द्वारा पारीक चौक स्थित पुस्तकालय में आयोजित हेल्थ इंश्योरेंश कार्ड का विधिवत शुभारम्भ विफा राष्ट्रिय सचिव पवन   पारीक जयपुर उपमहापोर मनीष जी पारीक विफा जिला अध्यक्ष भँवर  पुरोहित भवरलाल जी व्यास व् महामन्त्री भँवर उपाध्याय तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता  गौड़ पार्षद भवानी देवी पारीक उपाध्यक्ष अशोक तिवाड़ी शिवप्रसाद  गौड़ गिरिराज आचार्य गोरीशंकर व्यास राजकुमार व्यास धीरज पारीक मनोज पारीक युवा अध्यक्ष राजू पारीक सहित गणमान्य जनो द्वारा भगवान श्री परशुराम के तैलचित्र के समक्ष द्वीप प्वज्जलित कर किया गया !!





कार्यक्रम विप्र मित्र ज्वाइन विफा अभियान सहित केंद्र व् राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओ का ब्राह्मण परिवारो का लाभ दिलाने के लिए भी आवेदन लिए जा रहे है !!

दिनेश ओझा युवा महामन्त्री विफा युवा मंच बीकानेर !!
महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जी गौड की सक्रिय भूमिका व् आगामी शिविर जुलाई प्रथम सप्ताह में गौड सभा भवन में इनके नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा !!

Post a Comment

Previous Post Next Post