करन्ट से किसान की मौत
बीकानेर , नोखा तहसील के भामटसर गांव में शनिवार की सुबह किसान रामदयाल पुत्र पुरखा राम जाति जाट अपने खेत में फसलो को पानी लगा रहा था , इसी समय फवारे को बदलते वक्त इससे निकल रही पानी की बौछार पास की बिजली की लाईन से टकरा गई इससे रामदयाल झूलस गया परिजनो ने नोखा की अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती करवाया , चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया| नोखा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुर्पुद कर दिया |
विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला
बीकानेर , डूगंरगढ तहसील के ठुकरियासर गांव में एक विवाहिता औरत के साथ इसी गांव के युवक ने घर में घुसकर इसके साथ दुष्कर्म किया है ,
पुलिस जानकारी के अनुसार ठुकरियासर गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने डूगंरगढ थाने में मामला दर्ज कराया कि मेरा पति पास के मोमासर गांव किसी काम से गया हुआ था , कि इसी दौरान गुरूवार रात को इसी गांव में रहने वाले आशा राम पुत्र चौखा राम जाट मेरे घर की दिवार फांद कर घर में घुस गया ओर मेरे मुंह पर कपड़ा ठूस कर जबरदस्ती मेरे साथ दुष्कर्म किया ,
इस दौरान चिल्लाने पर युवक भाग गया , पुलिस ने पिड़िता की परिवाद पर मामला दर्ज कर शनिवार को पिड़ीता का मेडिकल मुवाअना कराया है ओर आगे इस मामले की जाँच शुरू करदी है|
समाचार - अख्तर अली चूड़ीगर , बीकानेर ब्यूरो :- मॉर्निंग न्यूज दैनिक समाचार पत्र जयपुर ( राजस्थान )