पुष्कर में फीडरों का शिलान्यास
पुष्कर/ सी एम की पुष्कर तीर्थ के विकास करने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11.50 पर हेलीपेड पहुंची जंहा भाजपा के नेताओ सहित विभिन्न संगठनो ने स्वागत किया उसके बाद कार द्वारा बुढा पुष्कर पहुंचकर विधिवध पूजा अर्चना कर फीडरों की ईट रखकर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा बूढ़ा पुष्कर का अवलोकन करने के बाद 12.30 पर मंच पर पहुंची जंहा लोगो का अभिवादन कर व्ही से बटन दबाकर पुष्कर तहसील और सीवरेज प्लांट का लोकार्पण किया ।इसके बाद अपने 20 मिनट के संक्षेप भाषण में तीर्थो के विकास करने की बात कहि भाषण के बाद विभिन्न संगठनो ने अपनी समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया उसके बाद 1.20 पर कार द्वारा हेलीपेड पहुंचकर जोधपुर के लिए रवाना हो गई। इससे पूर्व सी एम राजे के बूढा पुष्कर पहुचने पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, ऑक्सफर्ड सिंह लावत, विधायक सुरेश रावत, जिला कलेक्टर आरूषि मल्लिक, एस पी महेन्द्र सिंह आदि ने भव्य स्वागत किया ।
पत्रकार की रिपोर्ट : सी एस भाटिया
कार्यक्रम के फोटो :