धरणीधर मन्दिर मनाया गया मास शिवरात्रि पर्व
बीकानेर। आचार्य श्री धरणीधर महादेव मन्दिर में श्रीजी उपासना संगम, धरणीधर भक्त मण्डल आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्संग मण्डल, श्रीजी धूमावती माता ट्रस्ट, नवयुवक मानस प्रचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में मास शिवरात्रि का पर्व धार्मिक रीति रिवाज से मनाया गया।

कार्यक्रम में शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, प्रा.शि. निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक शिशिर चतुर्वेदी, केसरी सिंह आडसर, आयला महाराज, रामकिशन मोटियार, दाऊलाल प्रजापत, चन्द्रवीर सिंह बीका, बृजमोहन पुरोहित, जयकिशन आचार्य, शास्त्री मनोज भादाणी, राजेश मोटियार, बुला महाराज, शिवशंकर शर्मा, गणेश सोनी सहित भारी संख्या में धरणीधर भक्त मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
Tags:
Bikaner Religious News
Dharnidhar Shiv Temple
Jitendra Purohit
Ram Kishan Acharya
Saawan
Shishri Chaturvedi
Shiv Temple Bikaner