बीकानेर। आचार्य श्री धरणीधर महादेव मन्दिर में श्रीजी उपासना संगम, धरणीधर भक्त मण्डल आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्संग मण्डल, श्रीजी धूमावती माता ट्रस्ट, नवयुवक मानस प्रचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में मास शिवरात्रि का पर्व धार्मिक रीति रिवाज से मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट के प्रक्वता जितेन्द्र आचार्य ने बताया कि प्रख्यात शिव उपासक डाॅ. पण्डित धनश्याम आचार्य के सान्निध्य में धरणीधर महादेव की पूजा अर्चना की । तथा गुलाब के पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया। तत्पश्चात् सामूहिक रूप से धरणीधर महादेव के भक्तों द्वारा ’’ऊँ नमः शिवाय’’ महामन्त्र का जाप किया गया। मास शिवरात्रि के अवसर पर रविवार को यह कार्यक्रम हुआ। मास शिवरात्रि सूर्य उतरायण के चलते वृष के चन्द्र संचार में भृणी नक्षत्र में रविवार को त्रयोदशी के दिन है। भगवान शिव एवं उनके परिवार का पूजन एवं श्रृंगार किया गया। चूरमें का प्रासाद धरणीधर महादेव को अर्पण कर समस्त उपस्थित भक्तों को वितरित किया गया। इस अवसर पर रूद्राष्टक एवं महिमन का पाठ समस्त उपस्थित भक्तों द्वारा वाचन किया गया। आज प्रदोष होने के कारण प्रदोष का विशेष पूजन किया गया। तथा महामृत्युजंय मंत्र से धरणीधर महोदव का अभिषेक किया गया।
कार्यक्रम में शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, प्रा.शि. निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक शिशिर चतुर्वेदी, केसरी सिंह आडसर, आयला महाराज, रामकिशन मोटियार, दाऊलाल प्रजापत, चन्द्रवीर सिंह बीका, बृजमोहन पुरोहित, जयकिशन आचार्य, शास्त्री मनोज भादाणी, राजेश मोटियार, बुला महाराज, शिवशंकर शर्मा, गणेश सोनी सहित भारी संख्या में धरणीधर भक्त मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।