तेजस्वी सम्मान आज, चन्द्रा देंगें मैमोरि टिप्स
बीकानेर, पुष्करणा वेलफेयर द्वारा आज सायं नत्थ्सुसर गेट के बाहर स्थित किराडू बगेची मे इस साल बोर्ड परीक्षाओं मे उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं को तेजस्वी सम्मान से पुरस्कृत करेगा।
संस्था के अध्यक्ष गोविन्द जोशी ने बताया कि आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परीणामों 75 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक करने वाले 180 छात्र छात्राओं को तेजस्वी पुरस्कार -2015 से सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्र मे संस्था द्वारा आयोजित की गई निःशुल्क क्रेश कोर्स के वरीयता प्राप्त नौ छात्रों को भी नकद छात्रवृति पुरस्कृत की जायेगी।
कार्यक्रम संयोजक अनूप रंगा ने बताया कि इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे विख्यात मैमोरी गुरू कमलेश चन्द्रा मैमोरी और पैरेन्टिग पर विशेष व्याख्यान देंगें तथा अभिभवकों की जिज्ञासाओं के शांत करेंगें।
मीडिया प्रभारी आनन्द आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मोहनलाल किराडू करेंगें तथा मुख्य अतिथि बिट्ठल बिस्सा व विशिष्ट अतिथि ज्योतिबाला व्यास होंगी।
इस कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए संस्था के कोषाध्यक्ष कृष्ण कांत व्यास, डाॅ राजकुमार कल्ला, रविकांत व्यास, शिवशंकर व्यास, यदुनन्दन जोशी, सुदेश बिस्सा सहित विभिन्न सदस्य लगे हुए है।
Tags:
Anand Acahrya
Bithal Bissa
Brahmin Organisation
JyotiBala Vyas
Mohan Lal Kiradu
Pushkarna
Puskarna Welfare
Tejasvi 2015