सियाणा भैरव मंदिर का जीर्णाद़धार

बीकानेर, शहर से 54 किलोमीटर दूरी पर स्थित सियाणा भैरव जी के 900 वर्ष पुराने विशाल मन्दिर का इन दिनों  जीर्णोद़धारका कार्य चल रहा है। 
सियाणा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुमनदेवी ने बताया कि भैरव भक्त लाल बाबा जी के अथक प्रयासों से जीणक्षीण हो चुके मन्दिर का जीर्णोद्वार दुलमेरा के लाल पत्थर में नक्काशी के काम से हुआ है। वही मन्दिर परिसर में बनाए गए विशाल हाल में चारों ओर सफेद मार्बल लगाया गया है। सियाणा बाबा की ध्वजा के लिए 105 फूट ऊंचा गुबंद बनाया गया है। जिससे बाबा केदरबार में आने वाले भक्तों को कई किलोमीटर दूर से ही ध्वजा के दर्शन होने लगेगे। बाबाजी के प्रयासों से ही सियाणा धाम में बने कोडमदेसर भैरवजी मन्दिर परिसर का भी जीर्णोद्वार करवाया गया है उसे भी कोडमदेसर भैरव मंदिर का हुबहु बनाया गया है। सियाणा धाम मन्दिर में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधार्थ गेस्ट हाऊस का सभी
सुविधाअें युक्त निर्माण करवया गया है तथा विशाल पार्क भी बनाया गया है जिसमें 2000 से अधिक छायादार वृक्षों के साथ-साथ विभिन्न तरह के फूलों की महक यात्रियों को अपनी ओर प्रभावित करेगी। यात्रियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाऊस एंव धर्मशाला में पानी की उचित व्यवस्था हेतु  ट्यूबवेल खुदवाए गए जिससे पानी की कमी नहीं हरे। 
इन दिनों मंदिर परिसर में सभी निर्माण कार्य अपनी पूर्णता की ओर है तथा इस जीर्णोद्वार के बाद पुनः संचालन हेतु शीघ्र ही  महामहिम राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी  और देश के अन्य हिस्सों से गणमान्य व्यक्ति सियाणा धाम पहुंचने की संभावना है। जिससे गांव की कुछ प्राथमिक समस्याओं को हल स्वत ही हो जाएगा।
सरपंच प्रतिपिधि अनिल रामावत ने बताया कि यह दर्शनीय स्थल है। हमें गौरव है कि हम यहा के निवासी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post