Today's Live Update News Bikaner

ब्रेकिंग  समाचार
अभी तक की बड़ी खबर : बीकानेर  J.N. V.  थाना अधिकारी  इन्द्र कुमार कुमावत व बिछवाल थाना अधिकारी महेन्द्र दत शर्मा ने  नाकाबंदी करके  अभी बढी कारवाई की है
जाँच जारी है, खुलासा होने का इन्तजार...

टेक्टर  पलटा खाने से पिता व पुत्र  मौत

बीकानेर ,  खाजूवाला  तहसील के दन्तौर थाना क्षेत्र  में गत रात्रि के समय  टेक्टर पर सवार होकर अपने खेत से पिता व पुत्र  घर की ओर आते समय रास्ते में पशुओ  के बीच में आ जाने से टेक्टर पलटा  खा गया ,
जिससे पिता व पुत्र दोनो की इसके नीचे दब जान से  मौके पर ही मौत  हो गई | पुलिस जानकारी के अनुसार  मृतक पिता ओम प्रकाश आयु  38 साल निवासी दन्तौर, भेरू  राम पुत्र. ओम प्रकाश आयु 10 साल  है दोनो के शवो का मौके पर पहुंचकर  अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शवो को परिजनो के सुपुर्द कर दिया है ,ओर मृग दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है |


 घायल व्यक्ति की मौत  हुई
बीकानेर की पी. बी . एम.  अस्पताल में आज सुबह जिस घायल व्यक्ति की मौत  हुई उसके परिजनो  पी.बी. एम. प्रशासन पर आरोप लगाया कि   गम्भीर घायल व्यक्ति को वेन्टी लेटर की सुविधा होते हुए भी डाक्टर तत्काल  उपलब्ध नही करा सके  बीकानेर के समाज सेवी व पार्षद आदर्ष  शर्मा ने कहा कि   अस्पताल में  अभी घोर अव्यस्था को आलम कायम है  , आज अस्पताल  में पिछले दो घन्टे बिजली नही है
समाचार: अख्तर अली चूड़ीगर, मॉर्निंग न्यूज ब्यूरो बीकानेर




बरसात का पानी चार घरो मै घुसा
सुजानदेसर मै बरसात का पानी चार घरो मै घुसा चार पांच फीट तक वाड नं19 विनायक बस्ती मै नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुचे लोगो का विरोध है कि पहले कागेस सरकार ने ऊपर बने मौहल्ले की नालिया इस मौह्लले मै डालकर अपना काम कर दिया अब यह समस्या बनी हुई है अगर मानसून की बरसात तेज हो गई तो ये कोई बडी हादसा हो सकता है    --- शिव भादाणी


Post a Comment

Previous Post Next Post