भागवत कथा में छप्‍पन भोग का आयोजन

बीकानेर, 1 जुलाई। जोशीवाडा में फूलबाई कुआं क्षेत्र में हनुमान भवन में चल रही भागवत कथा के सातवें दिन बुधवार को छप्‍पन भोग का आयोजन किया गया। मनोरथी चाणक्‍य हर्ष एवम रविन्‍द्र जोशी ने छप्‍पन भोग की आरती की।

कथा वाचक पंडित विजय शंकर व्‍यास ने छप्‍पन भोग के मनोरथ का वर्णन किया। उन्‍होंने श्रद़धालुओं को श्रीमद भागवत गीता में छप्‍पन भोग के महत्‍व को बताया। पंडित व्‍यास ने कथा सुनने आये लोगों को श्रीमद भागवत गीता के पाठ को अपने जीवन में उतारने का और उसके उपर अनुशरण करने का मार्ग बताया। पंडित व्‍यास ने भागवत के 9वें स्‍कन्‍द का पाठ किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post